Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बांदा जनपद में चार दिवसीय लोक अदालत का गठन

 

जनपद बांदा।

बाउंस चेको संबंधी मामलो के निस्तारण हेतु 26,27,28वा29को विशेष लोक अदालत का गठन किया गया
आज सचिव बी डी गुप्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा ने बताया की राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में 26,27,28 वा 29 2022 को श्रीमती कमलेश कुच्छल जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा के निर्देधन में सालो से चल रहे एन आई एक्ट के केशो को ध्यान में रखते हुए आगामी ,26,27,28,वा 29 तारीख को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
इसका मुख्य उद्देश्य सालो से पेंडिग पड़े केशो को आपसी सहमति से निपटाने का कार्य किया जाएगा।
चेक बाउंस होने पर चेक देने वाले व्यक्ति को दो साल की जेल वा चेक की धनराशि से दुगना अर्थ दंड का प्राविधान है।
अगर इस चार दिवसीय लोक अदालत में दोनो पक्ष आपसी सहमति से राजी होने को तैयार हैं तो चेक देने वाला सज़ा वा स्ट्रा अर्थी दंड से बच सकते है।

CRIME24HOURS संवाददाता प्रशान्त त्रिपाठी

error: Content is protected !!