Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बांदा विकास प्राधिकरण बांदा अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुनवाई कार्यक्रम हुआ आहूत

 

बांदा

बृहस्पतिवार को भवानी पुरवा एवं गुरेह गांव की मास्टर प्लान 2031 के संबंध में लगाई गई आपत्तियों पर सुनवाई की गई जिसमें 108 लोगों को सुना गया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल के अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा सुनाई की गई जिसमें झांसी से आए टाउन प्लानर एनके पुष्करणा द्वारा आपत्तियों के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इसी प्रकार आज दिनांक 16 सितंबर 2022 को लाला का पुरवा एवं जमुनी पुरवा गांव की आपत्तियों की सुनवाई की गई 108 लोगों को सुना गया। और कल दिनांक 17 सितंबर 2022 को समिति द्वारा दुरेणी, हरदौली, मवई बुजुर्ग, महोखर, पल्हरी बड़ोखर खुर्द तिंदवारा गांव की आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी। तथा बांदा विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अन्य आपत्तियों की भी सुनवाई की जाएगी। इस मौके पर अपार आयुक्त अमरपाल सिंह, नमामि गंगे, सहायक अभियंता राम पूजन यादव, अवर अभियंता रविंद्र प्रकाश गुप्ता, अवर अभियंता एसबी त्रिपाठी, कंप्यूटर ऑपरेटर दीपू गुप्ता, सुपरवाइजर अमीरुद्दीन वा सिकंदर सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!