बांदा, 12 जनवरी 2024
ठंड में खुले में गोवंश रहने को मजबूर हो गए हैं वहीं खाने के नाम पर सिर्फ खिलाया जा रहा है पयार ग्राम पंचायत करहिया में संचालित गौशाला की व्यवस्थाएं मिली असंतोषजनक।
शुक्रवार को बांदा के बड़ोखर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत करैया में संचालित अस्थाई गौशाला में विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंचे और देखा कि ठंड को देखते हुए गौशाला की कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है जिसमें गोवंश पूर्ण रूप से ठंड से सुरक्षित बच सके। सिर्फ एक लकड़ी की छाया बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ पानी की टंकी कई सप्ताह से साफ नहीं की गई और खाने के नाम पर केवल पयार खिलाया जा रहा है। गौशाला का रजिस्टर अक्टूबर 2023 में 170 गोवंश दर्ज हैं और बाद में रजिस्टर में कोई गोवंश की गिनती दर्ज नहीं की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि लगातार गौ रक्षा समिति के द्वारा जिले में संचालित सभी गौशाला में पदाधिकारी पहुंचकर वहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है और जहां पर भी किसी भी प्रकार की कमियां होती हैं उन कमियों को लेकर शासन से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उ०प्र० लगातार आदेश जारी कर रहे हैं कि गोवंश को ठीक से खाने पीने की व्यवस्था की जाए लेकिन यहां के जिम्मेदार लोग कोई ऐसी व्यवस्था नहीं दे पा रहे हैं जिससे गोवंश की पूर्ण रूप से खाने पीने की व्यवस्था हो सके। निरीक्षण कार्य में बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट