Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

आवागमन रास्ते में भरा कीचड़ प्राथमिक विद्यालय के बच्चे समेत ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्ते का करना पड़ता है सामना

आवागमन रास्ते में भरा कीचड़ प्राथमिक विद्यालय के बच्चे समेत ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्ते का करना पड़ता है सामना

संभलकर निकलना भैया कीचड़ में कहीं गिर न जाएं

बिंदकी फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई के ग्राम पंचायत अकबराबाद के बांका से कृष्णापुर जाने वाले कीचड़ भरे रास्ते का सामना ग्रामीणों को दिनभर करना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन मार्ग जो बाबा का कुआं से बांका अकबराबाद होते हुए मवैया मार्ग गया है बांका में गांव का गंदा पानी आवागमन रास्ते में भरा रहता है जबकि ग्राम पंचायत अकबराबाद में प्राथमिक विद्यालय है और नन्हे मुन्ने बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से सामना करना पड़ता है कई बार सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियां बना रहा यह रास्ता लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा खबर पढ़कर भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ग्रामीणों की समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया बात करें चुनाव की तो बड़ी-बड़ी बातें करने वाले चुनावी नेता इस दलदल भरे रास्ते को क्या नहीं देखते जनता का एक एक वोट लेने के लिए गांव में चुनावी नेताओं के कार्यकर्ता चक्कर लगाते रहे लेकिन इस दलदल भरे रास्ते को देख कर निकल गए जबकि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक स्कूली बच्चों का आना जाना इस दलदल भरे रास्ते से बना रहता है आखिर कब तक मुक्त होगा दलदल भरा रास्ता कौन सुनेगा ग्रामीणों की पुकार बार-बार अकबराबाद की जनता की यही पुकार साहब दलदल भरे रास्ते से कैसे जाएं अपने द्वार कब तक दलदल भरे रास्ते से करना पड़ेगा ग्रामीणों को सामना हालांकि जब विकास खंड अधिकारी देवमई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मार्ग पीडब्ल्यूडी में आता है और गांव के गंदे पानी का निकास के लिए कोई रास्ता नहीं है फिर भी मामले को एक बार मौके पर जाकर देखा जाएगा

 

क्राइम 24 हावर्ष न्यूज़ चैनल फतेहपुर से रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!