Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

जिला अधिकारी ने प्रोजेक्ट वितरण के तहत वितरण किए प्रोजेक्टर

जिला अधिकारी ने प्रोजेक्ट वितरण के तहत वितरण किए प्रोजेक्टर

फतेहपुर नीति आयोग भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी धनराशि से विद्यालयों को स्मार्ट क्लास हेतु प्रोजेक्टर वितरण कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक परिसर के स्काउट गाइड भवन में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होंने ने प्रोजेक्टर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक छात्रों के लिए माँ स्वरूप होते हैं। शिक्षकगण इच्छा शक्ति से दृढ़ संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करके शिक्षा के स्तर को उन्नत शिखर तक ले जाया जा सके, इसके लिए स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर माध्यम से बच्चों को वीडियो से पढ़ाई करायी जायेगी जिससे बच्चों की सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी और जल्दी सीखेगे। आप शिक्षा गुणवत्ता में भी सुधार लाये और शिक्षा क्षेत्र में जनपद का नाम रोशन करे। जनपद में स्मार्ट क्लास के लिए चयनित 220 विद्यालयों के सापेक्ष 39 विद्यालयो के शिक्षको को प्रोजेक्टर और सम्बंधित उपकरण दिये गये। शिक्षक गण अपने विद्यालय में जल्द से जल्द प्रोजेक्टर फिट कराते स्मार्ट क्लास प्रारम्भ करे इसका प्रमाण पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दे। प्रार्थना सभा मे प्रार्थना पंचाग के कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन करके बच्चों में शिक्षा के प्रति आत्म विश्वास पैदा कर बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने का प्रयास करें। इस अवसर पर शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर सुधारने के लिए सरकार द्वारा संचालित निपुण भारत का मेमन्टो बेसिक शिक्षा ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत योजना का विद्यालयों में सफल संचालन किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे।

क्राइम 24 आवर्स न्यूज़ चैनल फतेहपुर से रोहितसिह चौहान की रिपोर्ट

error: Content is protected !!