Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

छात्राओं ने फहराया परचम, महाविद्यालय का नाम किया रोशन

 

तिंदवारी, बांदा।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा घोषित शिक्षा शास्त्र एवं गृह विज्ञान परीक्षा परिणाम में जसईपुर स्थित शिवदर्शन महाविद्यालय की छात्रा रानू पटेल ने एमए शिक्षाशास्त्र में 75% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में दसवां स्थान व महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, यहीं की छात्रा प्रभा सिंह ने एमए गृह विज्ञान में 75% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में 11 स्थान व कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्र प्रदीप ने बीए (प्रथम सेमेस्टर) में 75% व छात्रा हुस्न हुस्न बानो ने बीएससी (प्रथम सेमेस्टर) में 75% अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा आख्या सिंह ने बीकॉम (प्रथम सेमेस्टर) में 59% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, व छात्र उमेश कुमार बीकॉम (फाइनल वर्ष) में 64% अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ. विजय प्रकाश शुक्ला ने सभी को पुरुस्कार सौप कर सम्मानित किया।
प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह संजय ने कहा कि समेत डॉ.आलोक सोनी, बुद्धविलास सिंह, मंजू सिंह विकास सचान, शैलेंद्र सिंह विनोद नामदेव, राम भवन वीरेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, कुलदीप तिवारी, रागिनी तिवारी आदि ने सभी मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!