पुलिस ने 3 देशी तमंचा,4 कारतूस के साथ भारी मात्रा में अर्ध निर्मित तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर असलहा भट्ठी का किया खुलासा
खागा (फतेहपुर) पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में मयहमराही पुलिस बल द्वारा अथम परिश्रम एवं मेहनत से मुखबिर की सूचना पर सुबह भोर पहर ट्यूवेल चदनमऊ रोड ग्राम कोट भारी मात्रा में बने अध बने तमंचा, कारतूस, उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर असलहा भट्ठी का खुलासा किया।
खागा तहसील क्षेत्र के खखरेरू थाना अंतर्गत कोट गांव निवासी हिस्ट्री सीटर एच एस नम्बर 275 वर्ग ख मो 0शफी उर्फ कल्लू उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र वली मोहम्मद,एच एस नम्बर 1629 वर्ग अ सहाब उर्फ सहाबुद्दीन उम्र लगभग 49निवासी ओरहा खखरेरू व आदिल उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र वली मोहम्मद निवासी कोट आदि को दिनांक 18 मई 2022 को सुबह समय लगभग 5.30 बजे मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ पुलिस ने ट्यूवेल चदनमऊ रोड कोट से तीन अदद नाजायज तमंचा के साथ भारी मात्रा में अर्धनिर्मित नाजायज तमंचा व नाजायज तमंचा बनाने के उपकरणों की बरामदगी के पश्चात पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 122/22 धारा 3/5/25 आर्मस एक्ट,मुकदमा अपराध संख्या 113/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 114/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या 115/22 धारा 3 /25 आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल स्वतंत्र देव मिश्रा, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, संदीप यादव, नितिन यादव, महिला कांस्टेबल गुड़िया सिंह, नित्यानंद यादव आदि टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौके पर एक आदत देसी तमंचा 315 बोर, एक देसी अध्धी 315 बोर, एक देशी तमंचा 12बोर,एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, मिस कारतूस 12 बोर,दो खोखा 315 बोर, अर्ध निर्मित तमंचा बाड़ी चार अदद, अर्ध निर्मित तमंचा बैरल 7 अदद, तमंचा मय स्पिंग पांच अदद, एक हथौड़ा, एक रेती लोहा,पांच आरी ब्लैड,दो अदद छेनी लोहा व तमंचा बनाने के छोटे उपकरण बरामद किए गए हैं। और इन्होंने बताया कि शहाबुद्दीन व कल्लू दोनों हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और दोनों के खखरेरू थाने में आधा आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। और आदिल का भी अपराधिक इतिहास है।धारा 307 व 110 जी सी आर पी सी के खखरेरू थाने में मुकदमा पंजीकृत है।ब्यूरो रिपोर्ट