जनपद बांदा।
आज नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता ने आरटीओ ऑफिस में दलालों द्वारा कार्यालय का आसपास अवैध झुग्गी झोपड़ी एवं कुर्सी मेज लगाकर बैठते हैं इसको लेकर नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता आरटीओ ऑफिस में जांच करने आए और साथ ही मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह, आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन एस० के० मिश्रा, पीटीओ राम सुमेर यादव, शहर कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत व कालू कुआं इंचार्ज जयचंद्र सहित भारी पुलिस बल के साथ मिलकर सख्त हिदायत देते हुए अवैध तरीके से रखे हुए डिब्बों को हाइड्रा के द्वारा बंधवा कर वहां से हटवाया गया और साथ ही बुलडोजर से वहां पर बने अवैध झोपड़ी को नष्ट करवाया गया। और साथ ही वहां दोबारा ना रखने का अल्टीमेटम दिया गया।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया की यहां पर शिकायत आ रही थी की आरटीओ ऑफिस के आसपास कुछ अनाधिकृत तरीके के व्यक्ति रहते हैं और जनता का शोषण करते हैं उसी शिकायत की जांच करने मैं आया हूं। आरटीओ ऑफिस के बाहर कोई अनाधिकृत व्यक्ति का ग्रुप और सक्रिय गैंग तो नहीं है जो लोगों जनता को परेशान करता हो। बस उसी की जांच की जा रही है। किसी भी रूप में आरटीओ ऑफिस में या किसी भी ऑफिस में दलालों या अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट