Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

एस डी एम ने सात ओवरलोड बालू ट्रकों का किया चालान मचा हड़कंप

एस डी एम ने सात ओवरलोड बालू ट्रकों का किया चालान,मचा हड़कंप

खागा (फतेहपुर) उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार ओवरलोड वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर उपजिलाधिकारी अजय नारायण सिंह ने खागा व किशनपुर रोड में चेकिंग चलाकर आधा दर्जन से अधिक वाहनों को पकड़कर चालानी कार्यवाहियां किया। जिससे बालू ओवरलोड वाहनों में हड़कंप मच गया।
खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर रोड व खागा कस्बे में ओवरलोड वाहनों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए उपजिलाधिकारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने को लेकर रात में चेकिंग अभियान चलाकर गया था। जिसमें से दो किशनपुर में ट्रक पकड़े गए थे और इसी तरह से खागा कस्बे में 5 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया है। और पकड़ कर खागा नवीन कृषि मंडी परिसर में खड़ा करा दिया गया है। और उन्होंने बताया कि जिनकी चालानी कार्रवाई न कर दी गई है जोबना जमा करने पर ही इन्हें मुक्त कराया जाएगा। वही नवीन कृषि मण्डी परिसर में ओवरलोड बालू ट्रकों की निगरानी कर रहे पुलिस गार्डों ने बताया कि एस डी एम साहब ने यहा ट्रकों को खड़ा करवाया है। और उन्होंने बताया कि इसकी सारी जानकारियां एसडीएम द्वारा ही मिलेंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!