जनपद बांदा।
कार्यालय- आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल, बांदा।
सभी जिलाधिकारी को बहुत-बहुत बधाई कि कि चित्रकूट मंडल की भूसा दान के कार्यक्रम की सराहना माननीय मुख्य सचिव द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में की गई है इससे पूर्व की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी प्रशंसा की गई थी। मेरे द्वारा इस कार्यक्रम की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही। गांव के लोगों की सहभागिता गौशालाओं में बढ़ाने के लिए और उनमे यह भाव पैदा करने के लिए कि गौशाला में उनका भी योगदान है, सभी गांव वालों से उनकी सामर्थ्य अनुसार भूसा दान लेकर उसको गौशाला में सुरक्षित गोवंश के लिए उपयोग किया जाना है।मेरा पुनः आप लोगों से अनुरोध है कि प्रधान, पंचायत सचिव, लेखपाल, पंचायत सहायक से ज़ूम मीटिंग करके उनको निर्देशित कर दे कि प्रत्येक गांव पंचायत में प्रत्येक प्रधान ,पंचायत सचिव, लेखपाल, पंचायत सहायक सब एक एकजुट होकर ट्रैक्टर लेकर के पूरे गांव में भ्रमण करें और सभी घरों से भूसा दान करने के लिए निवेदन करें और जो भी भूसा दानं से प्राप्त हो उसको गौशाला में सुरक्षित रखा जाये। सभी उपजिलाधिकारी स्वयं सभी प्रधानों से लेखपालों से वार्ता करके इस आंदोलन में योगदान करने के लिए कहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट