शाह चौकी के अंतर्गत दिनदहाड़े हरे वृक्षों का किया गया वध
तेजतर्रार चौकी इंचार्ज के खौफ से बेखौफ ठेकेदार
फतेहपुर गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह चौकी के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा केवई में दिनदहाड़े हरे वृक्षों को काटने का काम बखूबी किया जा रहा है वही सोशल मीडिया में एक हरे वृक्षों नीम को काटने का वीडियो वायरल हो रहा है जब वीडियो की सत्यता जानने संवाददाता पहुंचे तो वहां का नजारा कुछ और ही था हरे यूकेलिप्टस पेड़ के आड़ में हरे नीम व आम के पेड़ काटने का काम बखूबी भी चल रहा था हैरत की बात तो यह है कि दिनदहाड़े ठेकेदारों ने वर्षों पुराने वृक्ष को जड़ से नष्ट नाबूत करने का काम बखूबी किया है और वन विभाग तथा शाह चौकी की पुलिस मौन धारण किए हुए बैठी थी जब इस बात की जानकारी शाह चौकी इंचार्ज अमित सिंह से ली गई तो उन्होंने अपने दामन को बचाते हुए साफ यह कहते हुए पल्ला झाड़ा की उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है उन्होंने अपने क्षेत्र में लकड़ी की कटानो में पाबंदी लगा रखी है परंतु सोचने वाली बात यह होती है कि जब चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र में लकड़ी की कटान में पाबंदी लगा रखी है तो फिर ऐसे ठेकेदारों के हौसले कैसे बुलंद हो जाते हैं जो दिनदहाड़े हरे वृक्षों का वध करके उन्हें मौत के घाट उतारने का काम करते हैं और वन विभाग की टीम भी पूरी तरीके मौन धारण किए हुए बैठी रहती है।
ब्यूरो रिपोर्ट