फतेहपुर
👉 बिन्दकी प्रशासन की न्यायप्रिय कार्यवाही की चहुओर हो रही प्रशंसा
👉 ज़मीन कब्ज़ा करने वालों के मंसूबे हुए ध्वस्त, बिन्दकी वासियो ने जताई ख़ुशी
बिन्दकी, फतेहपुर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में औद्योगिक नगरी के नाम से विख्यात बिंदकी नगर इन दिनों जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा था l एक के बाद एक जमीन पर अवैध कब्जों के मामले आने से इस औद्योगिक नगरी की की सुरक्षा का जिम्मा सँभालने वाले प्रशासन पर बड़ा सवालिया निशान लगने लगा था l जमीनों पर हो रहे एक के बाद एक ताबड़तोड़ कब्जे के मामले में विपिन पटेल नामक व्यक्ति का बार-बार नाम आना और उस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किया जाना बड़ा सवाल था l हालांकि बीते दिनों से अखबारों की सुर्खियां बटोरने वाले विपिन पटेल के मंसूबों पर प्रशासन ने आज पानी फेर दिया और मौके पर पहुंचकर नगर पालिका परिषद के ठीक सामने स्थित जमीन पर अवैध कब्जे को रुकवाते हुए यथा स्तिथि बनाये रखने की हिदायत दी! अवैध निर्माण रुकवाने भारी भरकम पुलिस जवानो के साथ पहुचे प्रशासनिक व पुलिस विभाग के आला अधिकारियो ने दोनों पक्षो के ज़मीन से सम्बंधित दस्तावेज मांगे, जिस पर प्रथम पक्ष मो0 इरफ़ान व अनिल तिवारी ने दस्तावेज उपलब्ध कराये l वही द्वितीय पक्ष से विपिन पटेल, राहुल द्विवेदी व गोविन्द बाबू टाटा मात्र एक समझौता पत्र के अलावा कोई भी दस्तावेज़ पेश नहीं कर सके l जिस पर प्रशासन ने मामले की जांच राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों के जिम्मे सौप दी और तब तक यथा स्तिथि बनाये रखने के लिए दोनों पक्षो से कहा l उधर प्रशासन की न्याय प्रिय कार्यवाही को देखते हुए बिंदकी नगर के गणमान्य नागरिकों ने इसका स्वागत किया और कहा कि इस मामले में प्रशासन को पहले ही गंभीरता दिखानी चाहिए थी जिससे लोगों का प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता, लोगों का कहना रहा कि गनीमत है कम से कम देर से आए, किन्तु दुरुस्त आए और अब ऐसा लगने लगा है कि बिन्दकी वासियों के साथ न्याय होगा और जिसकी वास्तविकता में यह जमीन है उसको ही मिलेगी l उधर लोगों का तो यहां तक भी कहना रहा कि करीब 2 वर्ष से बिन्दकी नगर में एक के बाद एक जमीन पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आने के बावजूद भी प्रशासन कान में रुई डाल कर सोता रहा जिसकी वजह से भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए और विपिन पटेल जैसे लोगों के हौसले बुलंद होते रहे l अगर प्रशासन ने पूर्व की शिकायतों का संज्ञान लिया होता तो भू माफियाओं के इतने हौसले बुलंद न होते और आज जो कार्रवाई की गई है इसकी नौबत ही ना आती l
Crime 24 Hours से रोहित सिंह की रिपोर्ट