Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बाँदा-थायराइड ग्रन्थि के कैंसर का सफल ऑपरेशन, रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बाँदा की एक और उपलब्धि

बांदा 19 मई 2022

ई एन टी एवं कैंसर सर्जन डाक्टर भूपेंद्र ने किया ऑपरेशन ।

बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के उपचार का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है यू पी ही नहीं बल्कि एम पी के मरीज भी अब यहां उपचार के लिए आ रहे हैं
स्पेसलिस्ट और सुपर स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की भी यहाँ पोस्टिंग हो रही हैं ।
इसी कड़ी में लवकुश नगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश की निवासी परमी पत्नी लड़कू उम्र 50 वर्ष को काफी दिनों से गले मे एक गांठ थी जिसमे सूजन थी, जिससे परमी को खाने पीने में भी बहुत दिक्कत हो रही थी,परमी इधर उधर काफी इलाज करा कर थक चुकी थीं अंत मे वो बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के ई एन टी एवं कैंसर सर्जन डाक्टर भूपेंद्र सिंह से मिली डाक्टर ने परमी की जांचें कराई तो उनकी थायराइड की ग्रन्थि में शुरुआती दौर के कैंसर होने की पुष्टि हुई डाक्टर ने परमी को ऑपरेशन कराने की सलाह दी ।
परमी और उसके परिजनों की सहमति के बाद बुधवार को डाक्टर भूपेंद्र सिंह और उनकी टीम ने परमी का सफल ऑपरेशन कर दिया जिससे परमी कि जिंदगी बच गई ।
लगभग ढाई घण्टे तक चले इस ऑपरेशन में डाक्टर भूपेंद्र सिंह के साथ डाक्टर शंकर ई एन टी सर्जन, डाक्टर प्रिया दीक्षित एनेस्थीसिया, डाक्टर अखलेन्द्र एनेस्थीसिया, डाक्टर शिवम एनेस्थीसिया, डाक्टर विजय, डाक्टर रीना जैन, के अलावा स्टाफ नर्स प्रीति, मुमताज वार्ड ब्वाय अवधेश आदि ने सहयोग किया ।
डाक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि किसी प्राइवेट अस्पताल में इस ऑपरेशन में 50- 60 हज़ार रुपये का खर्च आ सकता था जबकि हमारे कालेज में एक हज़ार के आस पास के यूजर चार्ज पर ही सफल ऑपरेशन हो गया है ।
कालेज के प्रिंसिपल डाक्टर मुकेश कुमार यादव ने इस आपरेशल कि सफलता पर पूरी टीम की सराहना की।

Crime 24 Hours/ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!