Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

लाइसेंसी दुकान के अलावा अन्य कही भी नही होनी चाहिए शराब की बिक्री : डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

 

बांदा, 29 अक्टूबर 2023

बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता कैंप कार्यालय में आगामी त्यौहार दीपावली एवं छठ पूजा तथा निकटवर्ती जनपद मध्य प्रदेश में चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थ में मिलावटी सामान की बिक्री एवं अवैध शराब की बिक्री के संबंध में कड़ी निगरानी रखे जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने आबकारी, पुलिस एवं खाद सुरक्षा विभाग की टीम बनाकर जमाखोरी करने वालों एवं मिलावटी सामान की बिक्री करने तथा अवैध रूप से शराब/नकली शराब की बिक्री एवं जमाखोरी करने पर कड़ी निगरानी रखते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि licency शराब की दुकान के अतिरिक्त किसी भी स्थान पर बिक्री नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने नकली/अवैध शराब की आवक के संबंध में नियमित चेकिंग करते हुए दुकानों की, स्टॉक आदि की आकस्मिक चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि जमाखोरी या अवैध रूप से बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने उड़न दस्ते को भी संयुक्त रूप से अभियान की चेकिंग में लगाए जाने के संबंध में निर्देशित किया है तथा इस पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में आबकारी विभाग, खाद सुरक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!