खखरेरू फतेहपुर ::- थाना नगर पंचायत खखरेरू में करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाओं के द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है इस दिन स्त्रिया अपने पति की लंबी दीर्घायु के लिए व्रत रखती है करवा चौथ के दिन सुहागन स्त्रिया करवे का विधि विधान से पूजा करती है इस व्रत पर शादीशुदा स्त्रिया चन्द्रमा की पूजा करती है करवा चौथ के दिन महिलाएं डिजाइन दार करवा एवं नये नये कपड़े की खरीदारी करती है यह व्रत पति-पत्नी दोनों के लिए बहुत महत्व रखता है इस दिन महिलाएं चन्द्रमा दिखने तक निर्जला व्रत रखती है और व्रत को तोड़ने के पूर्व महिलाएं दुल्हन की तरह सजती संवरती है इसके बाद एक गोल करवा और आटा की छन्नी में अपने पति को देखकर और फिर चन्द्रमा के को देखकर एवं पूजा करने के बाद ही अपने व्रत को तोडती है करवा चौथ के दिन भगवान शिव और गणेश की पूजा की जाती है करवा चौथ का व्रत मुख्य रूप से पूरे देश में मनाया जाता है ।
Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा