जनपद कासगंज थाना अमापुर गांव रामपुर मैं आग लगने से पशु का खाने का
जनपद कासगंज थाना अमापुर गांव रामपुर मैं आग लगने से पशु का खाने का भूसा एवं धान का प्यार एवं गाय भैंस के गोबर के कंडे के दो बिटिया में लगी आग निवासी रामपुर किसान का नाम भूप सिंह सन ऑफ देवदत्त दूसरे किसान का नाम हरि सिंह सन ऑफ मोती एवं तीसरे किसान का नाम नरेश सन ऑफ देवी ग्राम सिद्धपुर का रहने वाला है भूप सिंह सन ऑफ देवदत्त के भूसा करीबन दसवीं का खेत का था धान का प्यार करीबन 8 बीघा छाता दूसरे किसानों का भी चार चार बीघा था ग्रामीणों ने सूचना 112 नंबर को दिए 112 नंबर पुलिस पहुंची एवं थाना अमांपुर की भी पुलिस मौजूद रहे अतः आग बुझाने वाली मशीन ने जाकर आग पर किया काबू
संवाददाता उमेश कुमार कासगंज