Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तो को पुलिस ने दबोचा

 

बांदा, 26 फरवरी 2024

चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस भी किए गए बरामद। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2024 को तिन्दवारी से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि तिन्दवारी के रहने वाले रामनरेश द्विवेदी अपनी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी करके अपने खेत में गये थे इसी दौरान अज्ञात लोगों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में थाना तिन्दवारी पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में 26 फरवरी को तिन्दवारी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तिन्दवारी-बबेरु मार्ग क्योटरा पुलिया के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं वही चोरी की गई होण्डा मोटरसाइकिल UP90H9818 व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर भी पुलिस ने बरामद किया है वही गिरफ्तार अभियुक्त में अजय वर्मा पुत्र शिवप्रसाद नि0 कस्बा व थाना बबेरु जनपद बाँदा एवम अंकित वर्मा पुत्र रामखेलावन नि0 जमुनिया का पुरवा थाना बबेरु जनपद बाँदा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 36/24 धारा 379/411 IPC थाना तिन्दवारी जनपद बांदा मु0अ0सं0 37/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तिन्दवारी जनपद बांदा पंजीकृत किया है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष तिन्दवारी कौशल सिंह उप निरीक्षक रमाशंकर सिंह कांस्टेबल रोहित यादव आदि मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!