Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सीधा प्रहार है, जिससे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है

 

बांदा 10 जुलाई 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा के श्री महेश कुमार प्रजापति अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ शहर के अति प्राचीन मां काली देवी स्थानीय बाबूलाल चौराहा स्थित मंदिर पहुंचे विधि विधान से पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की उन्होंने अपने सदस्यों को बताया की महेश्वरी देवी, मां विंध्यवासिनी, मां कात्यायनी व मां काली देवी की उपासना और आराधना से भक्तों को बड़ी आसानी से अर्थ, धर्म ,काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही भक्तों के रोग ,शोक, संताप और भय नष्ट हो जाते हैं। मां काली देवी आमोध फल दायिनी है। इसी दौरान एक दर्शनार्थी ने आक्रोश भरे लहजे में समिति के श्री प्रजापति जी से बताया कि अभी कुछ दिन पीछे आपत्तिजनक पोस्ट तथा फोटो पूरे देश ने देखा है इस तरह का ” मां काली “का अपमान करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर सीधा प्रहार है। आगे दर्शनार्थी ने कहा कि फिल्मों और विज्ञापनों में हिंदू देवी देवताओं का अपमान चलन बन गया है। यह आखिर क्यों और कब तक ? ऐसे जघन्य अपराध तत्काल बंद हो। विहिम गौ रक्षा समिति बांदा ने सम्मानित समाचार पत्र के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है कि वैमनस्य कारी पोस्ट कर कानून व्यवस्था या सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। सर्व श्री राकेश त्रिपाठी, आलोक कुमार प्रजापति, सत्यम मिश्रा, रजनीश कुमार प्रजापति, मितेश कुमार, (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता)भरत बाबू गुप्ता, आदित्य कुमार सोलंकी, संतोष धुरिया आदि मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!