कौशाम्बी

गौ संरक्षण केंद्र के निरीक्षण में अधिकारियों को मिली खामियां

कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के बरियावा में स्थित गौ संरक्षण केंद्र की जांच करने मुख्य विकास अधिकारी पशु विभाग के मंडलीय अधिकारी उप जिलाधिकारी चायल और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र बरियावा की बारीकी से जांच की जांच के दौरान अधिकारियों को गौ संरक्षण केंद्र में तमाम खामियां मिली जिस पर गौ संरक्षण केंद्र के जिम्मेदारों को जांच अधिकारियों ने जमकर फटकार लगाते हुए गौ संरक्षण केंद्र की व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया जांच करने अधिकारियों की टीम जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने गौसंरक्षण केंद्र की दुर्दशा के बारे में बताया ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा पशुओं का इलाज नहीं होता है पशुओं को भरपेट चारा नहीं दिया जाता है जिससे पशु दिन प्रतिदिन कमजोर होते जा रहे हैं और पशुओं की मौत होने पर उन्हें गुपचुप तरीके से दफन कर दिया जाता है जिनका अभिलेखों में लिखा पढ़ी नहीं की जाती है ग्रामीणों की शिकायत सुनकर जांच अधिकारी आवाक रह गए और उन्होंने गौ संरक्षण की देखरेख करने में लगे लोगों की जमकर क्लास ली उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण केंद्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी गौ संरक्षण केंद्र के देखरेख में लगे कई लोगों पर कार्यवाही हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!