Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

फतेहपुर महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट फतेहपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक

फतेहपुर महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट फतेहपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक

फतेहपुर

महात्मा गांधी सभागार कलक्ट्रेट फतेहपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य सुविधाओं को चिकित्सकगण आपस मे समन्वय बनाकर जनमानस में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। स्वास्थ्य सुविधाओं के कार्य मे लापरवाही/ शिथलता क्षम्य नही होगी। बैठक में स्वास्थ्य के सभी पैरामीटरों पर बिंदुवार गहनता पूर्वक समीक्षा किया। पिछले बैठक के कार्यवाही की पुष्टि किया। 102 व 108 एम्बुलेंस की सुविधाओ को तत्परता के साथ के नागरिको को उपलब्ध कराये। गर्भवती महिलाओं व बच्चों को RCH पोर्टल शत प्रतिशत फीड कराये। ग्राम स्वास्थ्य पोषण मिशन दिवस में गर्भवती महिलाओं की सभी स्वास्थ सम्बंधित जाच किया जाय इसका रजिस्टर बनाकर किसी महिला को स्वास्थ्य रहने व सुरक्षित प्रसव के लिए क्या – क्या दिया जाना है उसकी परस्पर निगरानी करते हुए सभी अनुमन्य सुविधाये उपलब्ध कराए। विशेष कर एनीमिया ग्रसित , हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाओं देने के साथ खान पीन के बारे भी जागरूक करे, महिलाओं को प्रसव के लिए फोन कर बुलाये। बच्चों/ गर्भवती महिलाओं को ससमय टीकाकरण कराये। प्रधानमंत्री जन आरोग्य गोल्डेन कार्ड के के छूटे लाभार्थियों का नियमानुसार कार्यवाही बनाये जाय। जिन लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड नही बने उसकी सूची एम0वाई0 सी अपने क्षेत्र के पंचायत भवन , सब सेंटर पर चस्पा करवा दे और खण्ड विकास अधिकारी अपने स्तर से अपने -अपने क्षेत्र जाच कराकर रिपोर्ट से अवगत कराये। प्रधानमंत्री जन आरोग्य गोल्डेन कार्ड के लाभार्थियों को क्लेम दिलाने में कोई लापरवाही न बरतें। बहुआ के स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के कार्य मे शिथिलता पाये जाने पर चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य मे शीघ्रता से प्रगति लाये अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। दवाईयों की उपलब्धता, एम्बूलेंस, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, के बारे सभी बिदुओं की बिन्दुवार गहनता से समीक्षा किया। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को समय से राशि उपलब्ध कराने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को दिये। खण्ड विकास अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र में बनाये गये रोस्टर के हिसाब झाड़ियों का कटान, नालियों की साफ-सफाई समय से करना सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, जिला पंचायत अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी गण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष/महिला, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!