बांदा, 08 अगस्त 2023
जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराते हुए बताया कि केन जल की महाआरती कार्यक्रम का आयोजन लगातार कई वर्षो से केन घाट पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जाता रहा है इसी के अंतर्गत इस मंगलवार को भी श्रद्धालुजनों और आमजनमानस ने मिलकर केन जल की महाआरती कार्यक्रम को संपन्न किया।
जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि नदियों का अस्तित्व हम सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है, जल हम सभी के जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक होता है अतः जल को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व बनता है।
मौके पर मौजूद विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि जल का हम सबके जीवन में क्या उपयोग और कितनी उपयोगिता है यह कोई कहने वाली बात नही है इसलिए अपने भविष्य को सुरक्षित रखते हुए हम सबको आज मिलकर इन नदियों को संरक्षित और शुद्ध रखना सुनिश्चित करना चाहिए क्युकी जब नदिया रहेंगी तभी तो हमारी कल की जिंदगी रहेंगी, अतः सभी लोग समिति के साथ आगे आए और नदियों , तालाबों, कुओं, नहरों आदि को हम सब मिलकर संरक्षित रखें और स्वच्छ रखे जिससे आने वाले भविष्य में जल को लेकर कोई भारी परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस दौरान कार्यक्रम में मातृशक्ति मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्रा जी उपस्थित रहे जिला संयोजक श्रद्धा गुप्ता जिला उपाध्यक्ष मालती दीक्षित बामदेव स्वर पुजारी पुतन तिवारी, प्रधान संजय त्रिपाठी ग्राम प्रधान ओमप्रकाश निषाद जिला उपाध्यक्ष आलोक प्रजापति जिला मंत्री विनय गुप्ता जिला प्रचार मंत्री रमेश प्रजापति खाटू श्याम सेवा मंडल जिला अध्यक्ष मोंटू गुप्ता नगर अध्यक्ष कुलदीप नामदेव नगर उपाध्यक्ष सागर गोयल नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर सैनी शुभम सिंह अवधेश प्रजापति पवन द्विवेदी समिति के पदाधिकारीगण और अन्य श्रद्धालुजनों सहित तमाम आमजनमानस ने मिलकर जीवनदायनी केन की आरती उतारी।
Crime 24 Hours
रिपोर्ट – मितेश कुमार