Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा की गई तालाब की सफाई,प्रगतिशील किसानों का किया गया सम्मान

 

तिंदवारी (बांदा) 5 जून 2022

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के नाम पर आयोजित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के क्रम में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा तालाब की सफाई की गई। वहीं प्रगतिशील किसानों का तिलक कर तथा डायरी भेंट कर सम्मान किया गया।
किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को कस्बे के कजलिया तालाब में भाजपा किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सफाई कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा प्रगतिशील किसानों का तिलक कर सम्मान किया गया और एक एक डायरी भेंट की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त किसान लाभार्थियों के खातों में भेजने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि देश में कृषि क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है। जिसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने किसानों की माली हालत सुधारने की न केवल बात कही, बल्कि इसके लिए अनेक कदम भी उठाए हैं। एमएसपी को डेढ़ गुना करना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सोयल हेल्थ कार्ड, किसान रेल योजना, किसान उड़ान योजना तथा कृषि सिंचाई योजनाएं ऐसी अनेकानेक किसान हितेषी योजनाएं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। मोदी सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की खुशहाली का माध्यम बन रही हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक, किसान मोर्चा के जिला मंत्री ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, जिला कार्यकारिणी सदस्य चंद्र भूषण सिंह पटेल, पंचायत प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक स्वतंत्र त्रिपाठी, पूर्व मंडलअध्यक्ष अतुल दीक्षित, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री राजा गुप्ता प्रीतम, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद साबिर, देवीदीन कुशवाहा सभासद, मंडल महामंत्री सुंदर सिंह परिहार एवं नरेंद्र शुक्ला, लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, दीपक सिंह, मनोज दीक्षित, अलखनारायण मिश्रा, महानारायण शुक्ला, अमित अवस्थी, सुनील त्रिवेदी, रजनीश गुप्ता, शिवम द्विवेदी, छविनाथ विश्वकर्मा, विकास महाराज, इंदल सिंह, मानसिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!