Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

साहेब जी फाउंडेशन संस्थान के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा खोज पुरस्कार एवं अनुपम छात्रवृत्ति का किया गया आयोजन

 

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-/

थाना खखरेरू नगर पंचायत खखरेरू   खखरेरू के अन्तर्गत ग्राम सभा गुरगौला में शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देशय से तथा उनको वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए के लिए, साहेबजी फाउंडेशन हर वर्ष एक प्रतिभा खोज पुरूस्कार तथा अनुपम छात्रवृत्ति का आयोजन करता है। इस वर्ष यह स्वामिनारायण प्रतिभा खोज परीक्षा योगिराज परिसर, ग्राम गुरगौला में आयोजित की गई जिसमें कि 213 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।जिसमें विजयीपुर तथा धाता ब्लॉक के नौ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया, जिसमें से पैंतीस बच्चों को इस प्रतियोगी परीक्षा द्वारा चुना गया और अनुपम मिशन संस्थान, आनंद गुजरात से गुरुवर्य साहेब जी महाराज के संतगण मंदिर के पाटोत्सव के दिन ग्राम गुरुगौला में पधारते हैं और भक्तों के कल्याण के लिए सत्संग सभा और पाटोत्सव की विधि संपन्न करते हैं जिसमें कि संपन्न की गई करीब 350 भक्तों ने इस महोत्सव में भाग लिया और महोत्सव के बाद सभी भक्तों को महाप्रसाद (भोजन) कराया गया। आज ही के दिन प्रतिभा खोज में चयनित बच्चों को प्रतिभा प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार दिया गया जिसमें कि इस अवसर पर श्री ऐ एन वर्मा जी श्री एच एम पटेल जी इन्जीनियर पी डब्लू डी श्री चन्दभान सिंह जी अतिरिक्त जिला पंचायत अधिकारी श्री धर्मराज जी प्रिन्सिपल जी आई सी बादा व श्रीमती प्रेमलता सिंह जी सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे।

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!