खागा / फतेहपुर ::- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, रामपुर थरियांव, फतेहपुर द्वारा ‘महिलाओं हेतु ब्यूटी पार्लर प्रबंधन’ तीस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया |
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, रामपुर थारियाव के शाखा प्रबंधक श्री डी के पांडे जी, मुख्य अतिथि थे | बड़ौदा स्वरोजगार विकास संसथान, फतेहपुर के निदेशक श्री प्रतीक शर्मा ने आये हुए प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं को समय के साथ ताल से ताल मिलाकर चलना होगा | महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नही हैं, बस आवश्यकता है तो अपने अंदर की शक्ति को पहचानने की | निदेशक जी ने महिलाओं के उत्साहवर्धन के साथ अपनी एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया| मुख्य अथिति श्री पांडे ने कार्यक्रम मेंप्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनायें देते हुएप्रशिक्षण के उदेश्य को साकार के लिए दृण संकल्प होकर काम शुरू करने की अपील की | उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं जल्द से जल्द स्वावलंबी बनकर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए | प्रशिक्षणार्थियों के मूल्यांकन एवं प्रमाण के लिए लिखित परीक्षा एवं प्रायोगिक जांच के बाद मुख्य अथिति ने सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये | इस अवसर पर प्रशिक्षिका सुश्री मीना मिश्रा, संकाय सदस्य श्री सत्येन्द्र कुमार और विष्णु दुबे एवं अन्य लोग उपस्थित रहे |
संस्थान के निदेशक श्री प्रतीक शर्मा जी ने जानकारी दी कि संस्थान जिले के बेरोजगार युवाओं को उद्यमिता से जुड़ने के लिए अभिप्रेरित कर रहा है तथा इस कार्यार्थ निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है| संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को आदर्श तथा सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक दक्षताओं का ज्ञान प्रदान किया जाता है|
संस्थान में महिलओं हेतु सिलाई, मुर्गी पालन, मछली पालन, फूलों की खेती, मोबाइल फ़ोन मरम्मत एवं अन्य रोजगारपरक कार्यक्रमों के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं तथा बी०पी०एल० श्रेणी के प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी जिसके लिए संस्थान में आकर भी पूछताछ कर सकते है|
ब्यूरो रिपोर्ट