देवमई / फतेहपुर ::-
ब्लॉक क्षेत्र के मुसाफा ग्राम पंचायत में पीएम आवास में लाभार्थियों की किस्त रुकने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी व्याप्त है ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी शिवानी मिश्रा के ऊपर पीएम आवास की किस्त रोकने का आरोप लगाया है गांव की गुड़िया पति शशि कपूर कहती हैं कि छोटे-छोटे बच्चे हैं लेकिन खुले आसमान के नीचे रहते हैं आवास की किस्त रोक दी गई जो हम लोग घर से बेघर हो गए हैं गांव की राम श्री पत्नी राम सजीवन रेखा पत्नी विनोद नसीम जहां पत्नी अब्बास रेशमा पत्नी अरविंद साधना पत्नी हीरालाल केश कली पत्नी सुरेश गुड़िया पत्नी नीरज किरण पत्नी प्रेम शंकर पूनम पत्नी राज कपूर जानकी पत्नी श्यामलाल आज पीएम आवास के लाभार्थियों ने ग्राम विकास अधिकारी शिवानी मिश्रा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ग्रामीण पात्र नहीं थे तो ग्राम विकास अधिकारी ने सत्यापन क्यों किया और ग्रामीणों को लाभार्थी क्यों बना दिया गया यह बड़ा सवाल उठता है ग्राम विकास अधिकारी ने कई बार आकर घर में जांच की और पात्रता की सूची में नाम आया लेकिन खाते में पैसा आने के बाद किस्त रोक दी गई जिसका कारण ग्रामीणों को नहीं बताया गया तमाम पीएम आवास योजना के लाभार्थियों ने खंड विकास अधिकारी देवमई सुषमा देवी को शिकायत पत्र देकर जांच कराने की मांग की है विकास खंड अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है टीम गठित करके ग्राम पंचायत में जांच कराई जाएगी ग्रामीणों ने कुछ साक्ष्य छुपाए थे इसलिए किस्त रोक दी गई है हालांकि फिर भी जल्द ही मामले की जांच कराई जाएगी ग्रामीणों को बेसब्री से इंतजार है कि आखिर कब तक जांच होगी और आवास के लाभार्थियों को सरकार का लाभ मिलेगा या फिर नहीं यह अभी सोचना मुश्किल है हालांकि इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर से फोन पर बात की गई तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं पीएम आवास की किस्त रोकने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी शिवानी मिश्रा को जिम्मेदार ग्रामीणों ने ठहराया है ग्रामीणों ने कहा कि लाभार्थियों के नाम पीएम आवास सूची में आने के बाद किसी ने छप्पर गिरा दिया तो किसी ने कच्चा मकान गिरा दिया खुले आसमान के नीचे छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जीवन यापन कर रहे हैं अगर आवास का लाभ नहीं मिला तो इसके जिम्मेदार ग्राम विकास अधिकारी शिवानी मिश्रा होंगी जिन्होंने आश्वासन देकर ग्रामीणों के साथ पीएम आवास से वंचित कर रही हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट