Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

जिलाधिकरी की अध्यक्षता में किया गया समीक्षा बैठक का किया आयोजन

सम्भल

जिलाधिकरी की अध्यक्षता में किया गया समीक्षा बैठक का किया आयोजन

सम्भल: बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कन्वर्जेंस कमेटी (जिला पोषण समिति) एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेकर आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जैसे कि कन्वर्जेंस के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण, सैम/मैम बच्चों का चिन्हांकन एवं स्वास्थ्य प्रबंधन की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2020-21 के स्वीकृत शौचालय के निर्माण की स्थिति, स्कूल चलो अभियान, पोषण वाटिका, कन्या सुमंगला योजना आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही शौचालय का निर्माण पूर्ण कराया जाए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनवाड़ी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं समस्त सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर संबंधित उपकरण की एक लिस्ट 1सप्ताह के अंदर अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित की जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए उनके उचित इलाज हेतु एनआरसी चंदौसी पर भेजा जाए। गोद लेने वाले नामित अधिकारियों से संपर्क ना करने के कारण सीडीपीओ जुनावई, बहजोई, संभल के वेतन रोकने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड गठित करते हुए 1 जुलाई को सीडीपीओ बहजोई को उपस्थित होने के निर्देश दिए। पोषण वाटिका एवं मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

error: Content is protected !!