नगर पंचायत की भूमि पर चल रहा अवैध निर्माण
तहसील दिवस में शिकायती पत्र सौंप कानूनी कार्रवाई की उठाई मांग
खागा/फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख प्रयासों के बावजूद सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। जहां एक व्यक्ति ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि नगर पंचायत की बंजर खाते की सरकारी भूमि पर ईओ की मिलीभगत से अवैध निर्माण चल रहा है। जिसे रोका जाना जरूरी है।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मो. नईम पुत्र भोल्ली निवासी पक्का तालाब शहजादपुर खागा ने बताया कि वह भूमिधरी जमीन गाटा संख्या 516 रकबा 0.2430 हे. का संक्रमणीय भूमिधर व काश्तकार है। जहां उसका निर्माणाधीन मकान है। उसके सामने नगर पंचायत की बंजर खाते की सरकारी भूमि पर सोनू पुत्र ननका, बच्चन जबरन निर्माण कार्य करा रहे हैं। बताया कि उक्त जमीन को भूमाफिया जगत पाल सिंह पुत्र नारायण सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल शिव प्रसाद सक्सेना व नगर पंचायत ईओ लालचंद्र मौर्या ने बेंच दिया है। न्यायहित में उपरोक्त प्रकरण के संबंध में उच्चाधिकारियों के माध्यम से जांच करवाकर सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को गिराया जाए व सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। मांग किया कि नगर पंचायत की भूमि बेंचने वाले के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।ब्यूरो रिपोर्ट