Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शहर के पुरानी बजाजी के राम जनकी मन्दिर में चौरसिया समाज के लोगों ने नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता की पूजा अर्चना किया

 

जनपद बांदा।

जनपद बांदा में नाग पंचमी बड़े धूमधाम से मनाई गई नाग पंचमी मानने की अलग-अलग मान्यताएं हैं।
चौरसिया समाज के लोगों ने भी बांदा के राम जानकी मंदिर में नाग देवता की पूजा करते हुए हवन पूजन किया, चौरसिया समाज के लोगों ने बताया कि नाग देवता हमारे कुल देवता है। इसलिए हम लोग नाग पंचमी के दिन सभी लोग एकत्रित होकर के नाग देवता की पूजा अर्चना करते हैं।मुरलीधर चौरसिया पूर्व जिला अध्यक्ष चौरसिया समाज बांदा के द्वारा बताया गया कि हम लोग चौरीसी ऋषि थे, हम उनकी संतानें हैं। हमारा समाज आज के दिन जहां पर तालाबों में पान के पत्ते होते हैं वहां पर पूजा अर्चना करते हैं।क्योंकि पान कि जो बेल होती है उसको हम लोग नागवेल कहते हैं और उसकी आज के दिन पूजा अर्चना करते हैं नाग देवता हमारे कुलपुज होने के कारण, आज के दिन हमारे समाज के सभी लोग नाग देवता की पूजा बड़े धूमधाम से करते हैं सभी को प्रसाद वितरण करते हैं।
इस मौके पर विनय चौरसिया मुरलीधर चौरसिया शाहिद चौरसिया समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।यह कार्यक्रम जनपद बांदा की पुरानी बजाजी श्री राम जानकी मंदिर मे नाग देवता की पूजा अर्चना एवं हवन पूजन किया गया।चौरसिया समाज के नाग पंचमी पर्व पर आयोजित पूजन कार्यक्रम मैं उपस्थित मुरलीधर चौरसिया , विनय चौरसिया प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन बांदा , मैकूलाल चौरसिया, सुनील चौरसिया ,कमलेश चौरसिया ,बंटू मोदी, केदारनाथ अग्रवाल, शरद अग्रवाल, आनंद शिवहरे, जय राम चौरसिया, राकेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!