कुशीनगर

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान सोमवार की सुबह 9.25 बजे उतरा

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान सोमवार की सुबह 9.25 बजे उतरा।
एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान, एडीजी अखिल कुमार, आयुक्त गोरखपुर – रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, सांसद कुशीनगर विजय दुबे, सांसद रामपति राम त्रिपाठी, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, कुशीनगर पीएन पाठक, तमकुही राज असीम राय,पडरौना मनीष जायसवाल, वरिष्ठ नेता आरपीएनसिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र मौजूद रहे। कुशीनगर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नेपाल के लिए निकल गए। नेपाल में करीब सात घंटे समय बिताने के बात शाम चार बजे फिर कुशीनगर एयरपोर्ट पर वापसी करेंगे। वह यहाँ बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर माथा टेकेंगे भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना के बाद चीवर चढ़ायेंगे। कुशीनगर में वह 15 मिनट तक स्तूप का दर्शन करेंगे कुछ समय तक ध्यान करेंगे उसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

 

error: Content is protected !!