कब तक चलेगा ये देश भर में आंदोलन
संघ के आह्वान पर लगातर तीसरे दिन भी बंद रहा
देश व्यापी इस हड़ताल में हर जगह के कोटेदार इपास मसीन को बंद कर के अपना हड़ताल जारी रख रहे हैं जब हमऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर लगातार कोटेदार तीसरे दिन हड़ताल पर रहे इनके पदाधिकारियों का कहना है कि कोटेदार एकता जिंदाबाद संघ के आवाहन से 9 फरवरी तक ईपास मशीन नहीं खोली जानी चाहिए ।
कोटेदारों को एक देश एक राशन के आधार पर एक देश एक कमीशन दिया जाना चाहिए उनका कहना है कि कोरोना का के दौरान जिन कोटेदारों का निधन हुआ है उनके परिवार जनों को आर्थिक मदद दिए जाने के साथ कोटेदारों का बकाया भाड़ा भी शीघ्र भुगतान किया जाए निशुल्क बांटे जा रहे खदान कमीशन का भुगतान बिना देर किए नियमित रूप से भेजा जाए।।
उन्होंने कहा कि जब कोटेदार की मांग पूरी नहीं होती तब तक प्रदेश के आवाहन पर हड़ताल होती रहेगी ।
प्रदेश संगठन पर 9 फरवरी तक हड़ताल का ऐलान किया गया था जिसके चलते कोटेदार ने अपनी दुकानें बंद रखा।।।
Crime24hours/संवाददाता पंकज पाण्डे कुशीनगर