Breaking News उत्तर प्रदेश कुशीनगर

तीसरे दिन भी बंद रही रासन की दुकान

 

कब तक चलेगा ये देश भर में आंदोलन

संघ के आह्वान पर लगातर तीसरे दिन भी बंद रहा

देश व्यापी इस हड़ताल में हर जगह के कोटेदार इपास मसीन को बंद कर के अपना हड़ताल जारी रख रहे हैं जब हमऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर लगातार कोटेदार तीसरे दिन हड़ताल पर रहे इनके पदाधिकारियों का कहना है कि कोटेदार एकता जिंदाबाद संघ के आवाहन से 9 फरवरी तक ईपास मशीन नहीं खोली जानी चाहिए ।
कोटेदारों को एक देश एक राशन के आधार पर एक देश एक कमीशन दिया जाना चाहिए उनका कहना है कि कोरोना का के दौरान जिन कोटेदारों का निधन हुआ है उनके परिवार जनों को आर्थिक मदद दिए जाने के साथ कोटेदारों का बकाया भाड़ा भी शीघ्र भुगतान किया जाए निशुल्क बांटे जा रहे खदान कमीशन का भुगतान बिना देर किए नियमित रूप से भेजा जाए।।
उन्होंने कहा कि जब कोटेदार की मांग पूरी नहीं होती तब तक प्रदेश के आवाहन पर हड़ताल होती रहेगी ।
प्रदेश संगठन पर 9 फरवरी तक हड़ताल का ऐलान किया गया था जिसके चलते कोटेदार ने अपनी दुकानें बंद रखा।।।

Crime24hours/संवाददाता पंकज पाण्डे कुशीनगर

error: Content is protected !!