कंप्यूटर सहायक के नाम पर प्रधान पति लाभार्थियों से वसूले है लाखों की रकम
कौशांबी। चायल तहसील क्षेत्र के सैय्यद सरावा ग्राम प्रधान के पति के कारनामे से गांव की जनता आजिज आ चुकी है चार दिन पहले अभी गांव के एक लाभार्थी को फोन पर गाली गलौज किए जाने का मामला ठंडा नहीं पड़ा है गाली गलौज से पीड़ित ग्रामीण ने मामले की शिकायत चरवा पुलिस से कर प्रधान पति पर कार्यवाही की मांग की है इन दिनों फिर ग्राम प्रधान पति पर कंप्यूटर सहायक बन कर योजनाओं के नाम पर वसूली करने की चर्चा शुरू हो गई है योजनाओं के लाभ से ग्रामीण वंचित हो रहे हैं पात्रों को दूर कर आपात्रों को योजना का लाभ देने के नाम पर इस गांव में ग्राम प्रधान पत्रिका बेखौफ तरीके से खेल चल रहा है ग्राम प्रधान पति अपनी पत्नी प्रधान को घर में कैद करके पूरी ग्राम प्रधानी पर कब्जा कर चुके हैं ग्रामीणों का कहना है कि कहीं भी मीटिंग और अधिकारियों के यहां प्रधान नहीं दिखाई पड़ती हैं योजना के लाभ लेने के लिए ग्रामीणों की वार्ता भी प्रधान से नहीं होती है प्रधान की अनुपस्थिति पर उनके प्रतिनिधि बनकर उनके पति पूरा ग्राम प्रधान का कार्यभार कर रहे हैं जिसके बदले में प्रधान पति योजनाओं के लाभार्थियों से अवैध वसूली में लिप्त हैं जिससे आम जनता को योगी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना में सैय्यद सरावा ग्राम प्रधान पति पर लाभार्थियों से वसूली का आरोप लग रहा हैं जबकि सरकार का कहना है कि यदि किसी ने प्रधानमंत्री आवास में वसूली की तो उसकी जगह जेल होगी फिर भी योजना से जुड़े अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं प्रधान को कैद कर प्रधानी का खाता चलाने वाले प्रधान पति पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है
पूनम द्विवेदी की रिपोर्ट