पडरौना,कुशीनगर। एडीएम वैभव मिश्र ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर हनुमान इंटर कालेज में बुधवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में ऊंचाई हासिल करने के लिए गलतियों से सबक लेना होता है। हमसे किस स्तर पर क्या चूक हो गयी है ,उस पर विजय प्राप्त कर आगे बढ़ने की जरूरत है।
एडीएम श्री मिश्र ने कहा पहले कुशीनगर का मतदान प्रतिशत 67 था। इसे बढ़ाकर 85 करने के लिए हरसंभव प्रयास करना होगा। मतदाता दिवस 2024 लिखे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना अतिथियों ने की। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने कहा कि पूर्व में जनपद में स्वीप के कार्यक्रम में हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज महती भूमिका निभाया है और जो लकीर पूर्व में खींची गई थी, उससे बड़ी लकीर खींचने का संकल्प पूरा करना होगा। वोट परसेंटेज में जनपद कुशीनगर को प्रदेश के अव्वल जिला बनाने का कार्य किया जाएगा। विद्यालय के प्रबंधक मनोज शर्मा ने बताया कि गत वर्षो में विद्यालय मतदाता जागरूकता सहित सरकार के तमाम योजनाओं को छात्र-छात्राओं के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया है। समारोह को जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंव समग्र शिक्षा अभियान के प्रभारी विष्णु प्रभाकर पांडे ने संबोधित किया । इस दौरान एसडीएम सदर महात्मा सिंह तहसीलदार सदर सुमित कुमार सिंह, प्रभारी राजस्व निरीक्षक निर्वाचन कार्यालय अरविंद कुमार, राजस्व निरीक्षक निर्वाचन कार्यालय राजेंद्र चौबे, वंशबहादुर यादव ,योगेंद्र गुप्ता नवीन पांडे, संतोष गुप्ता शीतल सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया, रंगोली का निर्माण करने वाले टीम सचिन मद्धेशिया और उनके समस्त सहयोगियों को अपर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।