कुशीनगर देवरिया राज्य

टिकट दलाल दबोचे गए

जिला संवाददाता

देवरिया। प्रतिबंधित साफ्टवेयर के सहारे रेल टिकट बनाकर बेचने वाला गिरोह देवरिया और आसपास के जिलों में फैला है। भटनी सीआईबी प्रभारी अरविन्द कुमार यादव तथा दिलीप कुमार सिंह अपनी टीम के साथ कप्तानगंज पहुंचे। जहां कप्तानगंज आरपीएफ प्रभारी सत्येन्द्र कुमार के साथ कसयां के बहोरपुर शाखोपुर बाजार स्थित पुनीत ट्रवैल्स पर पहुंचकर एक टिकट बनवाने की डील की। जिसमें दुकानदार पुनीत श्रीवास्तव एक हजार रुपए तक अतिरिक्त लेकर टिकट देने को राजी हो गया। दुकानदार के राजी होते ही टीम के अन्य सदस्य दुकान पर पहुंच गए। जहां जांच में दुकानदार के कम्प्यूटर में एनजीईटी नामक प्रतिबंधित साफ्टवेयर बरामद हुआ। जिसके जरिए दुकानदार तत्काल टिकट कम समय में बुक करता था। उसके आईआरसीटीसी के व्यक्तिगत आईडी से 36 टिकट बनाने की पुष्टि हुई। जिसकी कीमत करीब 55 हजार 785 रुपए थी। आरोपी ने बताया कि लोगों से प्रति टिकट सौ रुपए से हजार रुपए तक अतिरिक्त लेकर वह टिकट की कालाबाजारी करता है। पुलिस ने उसके पास से एक कम्प्यूटर, प्रिन्टर, मोबाइल आदि बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ कप्तानगंज ने केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया। इस संबंध में सीआईबी प्रभारी भटनी अरविंद कुमार यादव ने कहा कि टिकट की कालाबाजारी को लेकर सूचनाएं अधिक मिल रही हैं। टीम लगातार छापेमारी कर ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है। सीआईबी टीम आरपीएफ के साथ मिलकर ऐसे अभियान चलाती रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!