तपस्वी भवन में आयोजित हुई बुन्देलखण्ड परिचर्चा
बुन्देलखण्ड में गोवर्धन संवर्धन से अन्ना प्रथा की आपदा को बुन्देलखण्ड के बेरोजगारों के रोजगार के लिए किया जाएगा प्रयास -प्रवीण पाण्डेय
फतेहपुर- बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति आज तपस्वी भवन में मिशन बुन्देलखण्ड को लेकर एक परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन हुआ जहाँ बैठक में कौशाम्बी और बाँदा साथी, किसान भाई और बुन्देलखण्ड वासी शामिल हुए। कार्यक्रम में अशोक तपस्वी ने बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय का स्वागत किया। अशोक तपस्वी ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य आंदोलन में अपना पूर्ण समर्थन की बात कही और साथ ही इसे जैविक राज्य की पहचान मिले इस पर भी उन्होंने जोर दिया। विगत 45 वर्षों से बुन्देलखण्ड में जैविक खेती पर काम करने का अनुभव उन्होंने साझा किया साथ ही 5 वर्षो से गोबर्धन परियोजना जिसमें शुद्ध गोबर से बने उत्पाद की कार्यशाला भी दिखाई। पीवीपी के बुन्देलखण्ड प्रभारी संजय पटेल ने संगठन के मीडिया साथियों के सहयोग से मिशन बुन्देलखण्ड को दिल्ली और जनजन तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया। बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि बुन्देलखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने संगठन के साथियों के साथ रोजगार सृजन में अशोक तपस्वी जी को बल दिया जाएगा। परिचर्चा गोष्ठी में प्रवीण पाण्डेय, संजय पटेल, अशोक तपस्वी, देवब्रत त्रिपाठी, सुनील गुप्ता, अनिल केसरवानी, संतोष मौर्य, बृजेश मौर्य, बृजेश श्रीवास्तव, अनिता वर्मा, अंशू सिंह परमार, सौरभ सिंह, जुगुल किशोर मिश्र, धीरेन्द्र कुमार, रामप्रसाद धान्दू, संतोष, धर्मेंद्र सिंह, संदीप, अजय विश्वकर्मा, मान चंद्र मौर्या आदि रहे l
ब्यूरो रिपोर्ट