Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

किशनपुर कस्बे में कल विशाल विशाल भंडारे का आयोजन

फतेहपुर खागा

किशनपुर कस्बे में कल विशाल विशाल भंडारे का आयोजन

किशनपुर/किशनपुर कस्बे में जहां एक और फाल्गुन गिरी बाबा के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है तो वहीं कस्बे में ही बनी नागा बाबा कुटी पर भी भक्तों खूब भक्ति लुटाते हैं जानकारी के मुताबिक किशनपुर कस्बा स्थित बने नागा बाबा मंदिर परिसर पर पिछले कई दिनों से अनवरत चल रहे हैं जिसमें भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक बुधवार को हवन पूजन के बाद संपन्न हुआ जिसके बाद बृहस्पतिवार को नागा बाबा मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन होना है जिसमें कस्बे के समस्त व क्षेत्र के गणमान्य लोगों को भोजन कराया जाएगा भंडारे का आयोजन बृहस्पतिवार को दोपहर 2:00 बजे से होना है इसकी इसकी जानकारी कमेटी कार्यकर्ता उत्तम सिंह व धनंजय सिंह दी
किशनपुर कस्बे में बने फाल्गुन गिरी बाबा का मंदिर व नागा बाबा मंदिरिया दोनों स्थान क्षेत्र की किसी अनमोल खजाने से कम नहीं है लोगों का मानना है कि लोग यहां पूरे विश्वास के साथ आते हैं और मुंह मांगा वरदान लेकर जाते हैं यही वजह है कि लोग इन दोनों स्थानों का ध्यान अपनी जान से भी ज्यादा करते हैं और यहां भक्तों का ताता हमेशा लगा रहता है

Crime24hours
संवाददाता मोहन लाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!