Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

डीएम के आदेश के महीनो बाद भी नहीं हटा निजी जमीन से खड़ंजा

डीएम के आदेश के महीनो बाद भी नहीं हटा निजी जमीन से खड़ंजा

खागा फतेहपुर –विजयीपुर क्षेत्र के रग्घूपुर मजरे गढ़ा गांव निवासी जितेंद्र त्रिपाठी की भूमिधरी जमीन में ग्राम पंचायत ने वर्षों पहले खड़ंजा लगवाया था जिस पर डीएम के आदेश के महीनों बाद भी जिम्मेदारों ने खड़ंजा नहीं हटवाया
क्षेत्र के रग्घूपुर गांव निवासी जितेंद्र त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश को शिकायती पत्र देते हुए बताया की मेरी निजी जमीन में वर्षों पहले ग्राम पंचायत ने जबरजस्ती खड़ंजा निर्माण कराया था जिसकी मैंने पैमाइश करवाई तो मेरी जमीन में पूरा खड़ंजा निकला है जिस पर रिपोर्ट भी जांच टीम ने लगाई है और हटाने का आश्वासन भी दिया है जिसके लिए मैंने कई बार ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत तहसील स्तर के अधिकारियों से खडंजा हटाने की मांग की परंतु सिर्फ आश्वासन तक खड़ंजा हटाने का मामला सीमित रह गया है पीड़ित ने अपनी निजी भूमि से तत्काल खडंजा हटाए जाने की मांग की है अन्यथा की स्थिति मे संबंधित के खिलाफ न्यायालय जाने की बात कही है
वही तहसीलदार शशि भूषण मिश्र ने बताया संबंधित मामले में राजस्व टीम ने पैमाइस कर स्पष्ट किया है कि जितेंद्र त्रिपाठी की भूमिधरी जमीन में खड़ंजा लगा है खड़ंजा हटवाने का काम विकास विभाग का है।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!