दो हजार पौधे रोपित करने संकल्प कर लगाये गये पौधे
बीज विधायन केंद्र मे डीएचओ ने रोपित किये पौधे
फतेहपुर(चौडगरा)।मलवा विकास खण्ड के मवईया गाव के उत्कर्ष फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित बीज विधायन संयंत्र केंद्र मे पौधरोपण किया गया।मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह यादव ने पौधरोपण कर दो हजार पौधे रोपित करने के अभियान कि शुरुआत किया।यहा पर जामुन,आवला,सागौन,अमरूद,सहजन आदि के एक दर्जन पौधे रोपित किये गये।कम्पनी के सीईओ हरिकृष्ण अवस्थी ने बताया मलवा ब्लाक स्तर का यह सीट प्रोसेसिंग यूनिट है।दो हजार पौधे रोपित कर इसे हरा भरा बनाया जायेगा।इस मौके पर युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़,उद्यान विभाग के मलवा प्रभारी इंद्रमणि यादव,पंकज पटेल,प्रगतिशील किसान बजरंग सिंह,महेश द्विवेदी,राजकरन कुशवाहा आदि ने भी एक एक पौधे रोपित किये।
ब्यूरो रिपोर्ट