उत्तर प्रदेश बांदा

बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने दो दिवसीय बैठक के समापन में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र

 

जनपद बांदा

बीआरएस प्रमुख डाल चंद्र के नेतृत्व में बैठक का बाँदा सरस्वती विद्या मंदिर हुआ समापन।बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय आंदोलनकारी तारा पाटकर मुख्य वक्ता रहे ा बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति का सरस्वती विद्या मंदिर बाँदा में दो दिवसीय बैठक के समापन अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय के दिशा निर्देश में सभी पूर्व विस्तारकों और बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के पदाधिकारियों को जनपदों में समिति के गठन की जिम्मेवारी दी गयी साथ ही जुलाई माह में संगठन के विस्तार को अंतिम रूप देने और अगस्त माह से पृथक बुन्देलखण्ड राज्य आंदोलन और जल, जंगल, जमीन की आवाज बनने का आवाहन किया गया। दो दिवसीय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरएस राष्ट्रीय संयोजक आंदोलनकारी तारा पाटकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिकार्ड 18वीं अपने खून से खत लिखा एवं पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की। आज उन्होंने अन्य साथियों के साथ राष्ट्रपति को भी खून से खत लिखे एवं बुंदेलखंड राज्य निर्माण में सहयोग मांगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पड़ोसी जनपद घाटमपुर के निवासी हैं और बुंदेलखंड से उनका गहरा नाता रहा है। उनके साथ साहित्यकार संतोष पटैरिया, प्रवीण पाण्डेय, डालचंद्र, देवब्रत, शैलेन्द्र जौहरी बिल्लू, अमित तिवारी, रामराज कुशवाहा, पुनीत सिंह, राहुल तिवारी, सतीश द्विवेदी, अमित तिवारी, अधिवक्ता भूपेंद्र शुक्ल आदि साथियों के साथ खून से पत्र लिखा। बीआरएस प्रमुख डालचंद्र द्वारा कौशल किशोर, नीरज बाजपेयी, यज्ञेश गुप्ता, धीरज गुप्ता, संदीप द्विवेदी, प्रीतम गुप्ता, दिनेश यादव, शिवम झा, अविनीश कटारिया मोनू आदि सभी विस्तारकों और कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट वक्ताओं को स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम की भोजन व्यवस्था पीसी पटेल जनसेवक ने संभाली। बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना के एएस नोमानी, बुन्देलखण्ड किसान यूनियन से दिनेश कुमार निरंजन, नारी इंसाफ सेना से वर्षा कौशल, बुन्देला फ़िल्म प्रोडक्शन से अभिनेत्री और समाजसेवी शालिनी सिंह पटेल और अन्य कई अन्य संगठनों ने भी बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति की आवाज बुलंद की। केंद्रीय प्रवक्ता देवब्रत त्रिपाठी ने बताया कि संगठन विस्तार के साथ बैठकों का दौर और खून से पत्र लिखने का सिलसिला साथ ही शासन प्रशासन जगाओ ज्ञापन पहुँचाओ कार्यक्रम अनवरत जारी रहेंगे।

Crime 24 Hours/ ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!