Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण

 

जनपद बांदा।

खबर जनपद बांदा से है जहां पर आज उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्स प्राथमिकता पर दिनांक 4 जुलाई 2021 को बांदा विकाश प्राधिकरण द्वारा वन विभाग के सहयोग से अटल सरोवर पार्क नवाब टैंक में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्रक्षो का रोपण किया गया।उपरोक्त व्रक्षारोपण श्री दिनेश कुमार सिंह आयुक्त चित्रकूट धाममण्डल बांदा,श्री आनंद कुमार सिंह उपाध्यक्ष / जिलाधिकारी बांदा , विकाश प्राधिकरण, श्री सुधीर कुमार एस डी एम/प्रभारी CDO , श्री संजय अग्रवाल प्रभागीय वनाधिकारी,श्री संतोष बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी बांदा(वि०/रा०), श्री बाबू सिंह सचिव बांदा विकास प्राधिकरण , श्री आर पी द्विवेदी अधिशाषी अभियंता बांदा विकास प्राधिकरण आदि द्वारा व्रक्षों को ट्री गार्ड के साथ रोपित किया गया। उपरोक्त व्रक्षारोपण में विशेष अतिथि के रूप में सदर विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी उपस्थित हुए और उन्होंने भी वृक्ष रोपित किए। रोपित किए गए समस्त वृक्ष 12 फिट की ऊंचाई के हैं जिसमे मौलतिली, गोल्ड मोहर, अमलताफ, गुलासीन के वृक्ष रोपित किए गए। उक्त के अतिरिक्त आयुक्त महोदय द्वारा अटर सरोवर पार्क परिसर में उच्च शिखर राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण कार्य को भी देखा और निर्देश दिए कि राष्ट्रीय ध्वज व अन्य समस्त कार्यों को सम्यांतर्गत पूर्ण कराया जाए जिसका ध्वजारोहण 15 अगस्त को किया जायेगा।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

error: Content is protected !!