Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

आजादी के अमृत महोत्सव पर दुल्हन की तरह सजाएं घर और प्रतिष्ठानः डीएम, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ सम्पन्न हुई बैठक

 

जनपद बांदा।

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धुओं व व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसके अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य हर-घर-तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक नागरिक को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार चाह रही है कि 11 से 17 अगस्त के मध्य हर-घर में तिरंगा फहराया जाए, जिससे हर-घर एक दुल्हन की तरह नजर आए। उन्होंने जनपद वासियों से अपेक्षा किया कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव पूरे श्रृद्धा, सम्मान एवं मनोभाव से मनाया जाए। इस दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए तथा सात दिन लाइटिंग की व्यवस्था भी करायी जाए। उन्होंने कहा कि जनता/लाभार्थी/एन0जी0ओ0/क्लब/व्यापार मण्डल/उद्योग सभी झण्डों की व्यवस्था करायेंगे। 15 अगस्त के दिन प्रत्येक सरकारी कार्यालयों आदि पर खादी का झण्डा फहराया जायेगा। इस मौके पर कोई भी विद्यालय/मार्केट/ऑफिस बन्द नही रहेगा। स्कूल में सभी छात्र यूनिफार्म में आयेंगे तथा प्रत्येक विद्यालय के छात्र वेश-भूषा में परेड भी करेंगे तथा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, राष्ट्रगान का गायन करेंगे। झण्डा सूती, पॉलिस्टर, साटन कपडे का बनवाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा जनपद में हर-घर तिरंगा झण्डा निर्माण का लक्ष्य 03 लाख निर्धारित किया गया है, जिसमें पंचायती राज/ग्राम विकास 10 हजार, नगर पंचायत/नगर पालिक 57 हजार, बेसिक शिक्षा विभाग 50 हजार, उच्च शिक्षा 30 हजार, उद्योग व्यापार मण्डल 25 हजार, कृषि विभाग 02 हजार, पुलिस विभाग 15 हजार, माध्यमिक शिक्षा 14 हजार, स्वास्थ्य विभाग 10 हजार, पूर्ति विभाग 10 हजार, राजस्व विभाग 10 हजार, सहकारिता विभाग 10 हजार, जिला युवा कल्याण विभाग 10 हजार, प्राविधिक शिक्षा 06 हजार, एन0सी0सी0/एन0एस0एस0 05 हजार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को 05 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। झण्डा निर्माण हेतु विकास खण्डों में निर्धारित लक्ष्य कुल 01 लाख तय किया गया है, जिसमें एन0आर0एल0 एम0 एवं अन्य विभाग के द्वारा झण्डों के निर्माण की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि झण्डों के निर्माण का कार्य शत्-प्रतिशत समय से 31 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण कर समस्त घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, शैक्षिक संस्थानों, सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 75 अमृत सरोवरों का कार्य पूर्ण कराकर उनके भीटों के किनारे-किनारे झण्डा फहराया जाए। 14 अगस्त को मैराथन का आयोजन किया जायेगा तथा युवक मंगल दल पूरी यूनीफार्म, साइकिल, तिरंगे के साथ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर फलदार पौधों का रोपण कराया जाए। बेसिक शिक्षाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक सभी विद्यालयों में साफ-सफाई कराकर महापुरूषों के चित्रों की पेंटिग करवायेंगे। इस मौके पर लाउड स्पीकर द्वारा राष्ट्र भक्ति गीतों का गायन कराया जायेगा। जिलाधिकारी श्री पटेल ने उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से अपेक्षा किया कि जिस आप लोग जिला प्रशासन के हर कार्य में सहयोग करते हैं उसी प्रकार इस बार राष्ट्रप्रेम की भावना जाग्रत करने के लिए स्वेच्छा पूर्वक इस कार्य में सहयोग करें, जिससे हमारा जनपद तिरंगों से सजा एक दुल्हन की तरह नजर आए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, व्यापार मण्डल के सदस्य मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, अशोक कुमार, श्री पाण्डेय, रोहित जैन, जी0एम0डी0आई0सी0 जहरूद्दीन, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 में प्रतिभाग करने वाले निवेशकों रोहित जैन, विकास कुमार एवं भुवनेश कुमार आदि को शासन द्वारा प्रेषित स्मृति चिन्ह प्रदान कर जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा सम्मानित किया गया।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!