Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

ग्राम्य पंचायत भरखरी में लगा गंदगी का अंबार , स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे जिम्मेदार

 

जनपद बांदा।

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान को जिम्मेदार ही पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। बड़ोखर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम भरखरी में सालो से जमा कीचड़ गलिया बजबजा रही हैं। ग्राम वासियों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही बगल में हनुमान जी का मंदिर भी है आय दिन बच्चे बुजुर्ग गिर भी जाते है निकलने में ना ही कोई गाड़ी निकल पाती है और ग्रमहिंडो को झेलनी पड़ती है आय दिन मुसीबत जो कि जिम्मेदार ध्यान ही नहीं दे रहे आय दिन गंदगी की वजह से लोग बीमारी का शिकार हो रहे है वहीं कूड़ा दान रखा हुआ है सालो से कूड़ा दान से कूड़ा भी तक नहीं हटाया गया जब से कुड़ादान रखा गया है सालो से ये हालात है जो कि अब बारिश का मौसम भी आ रहा है यहां जहरीले कीड़े तक आ जाते है रात में और लोगो को एक अनायास डर रहता है और निकलना दूभर रहता है और बारिश कि वजह से जमा पानी और कीचड़ में बीमारी उत्पन्न होती है एक तरफ जहां सूबे प्रदेश की सरकार योगी आदित्यनाथ जी स्वच्छता को लेकर काफी चिंतित हैं और अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं वहीं कुछ मातहत सरकार की मंशा को पानी फेर रहे है सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे है जहां बांदा के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह रात दिन शहर हो या गांव माडल बनाने में लगे है वहीं कुछ मातहतों की वजह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो कि गांव में दो दो सफाई कर्मी लगे हुए है उनको मैंने जानकारी भी दिया कुछ दिवस पहले कि उक्त जगह में काफी मात्रा में और लगभग सालो से कीचड़ और पानी जमा है उनकी सफाई भी कर दे वो महिला कर्मचारी सीधे बोले मेरे बस की नहीं है केवल और केवल खाना पूर्ति होती है सफाई कर्मचारियों और सफाई के नाम से आखिर देखना ये होगा कि कुछ होता है या यू ही ग्राम वासी कीचड़ के दलदल से और महामारी डेंगू जैसी बीमारियों से कब तक जूझते रहेंगे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!