कौशाम्बी

यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर राजनीतिक समीकरण जल्द बदलने वाला है

यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर राजनीतिक समीकरण जल्द बदलने वाला है,जिला पंचायत अध्यक्ष को बदलने के लिए जिला पंचायत सदस्यों ने फिर रविवार को बैठक कर अपनी सहमति जताई है।पिछले साल 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कल्पना सोनकर ने शपथ ली थी,लेकिन एक साल बीतने के बावजूद जिला पंचायत सदस्य कल्पना सोनकर और उनके पति जितेंद्र सोनकर का व्यवहार और कार्यों से संतुष्ट नहीं दिख रहे है।जिसके लिए जिला पंचायत सदस्य अलग से बैठक कर जिला पंचायत अध्यक्ष को बदलने के लिए रणनीति बना रहे है।रविवार को जिला पंचायत का एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ है,जिसके लिए सभी जिला पंचायत सदस्यों को आमंत्रित किया गया था,लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष के आमंत्रण का बहिष्कार करते हुए जिला पंचायत सदस्यों ने एक होटल में बैठक की।जिला पंचायत सदस्यो ने बताया की जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यों से सदस्य संतुष्ट नहीं है और अध्यक्ष पद पर अब किसी और को बैठाया जायेगा।
हितेश यादव ✍🏼पत्रकार कौशम्बी

error: Content is protected !!