कौशाम्बी। मुख्यमंत्री द्वारा गरीब कन्याओं के विवाह के लिए आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में 200 से अधिक गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाना प्रस्तावित है मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामूहिक विवाह की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं और 10 जून को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन मंडी समिति परिसर ओसा में किया जाएगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हो सकते हैं जिलाधिकारी ने डिप्टी सीएम को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा है।