कौशाम्बी

रकसौली गांव के तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग

बरसात के पूर्व कब्जा मुक्त नहीं हुआ तालाब तो जल निकासी की होगी समस्या

कौशांबी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अँधावा गांव के मजरा रकसौली में तालाब की भूमि संख्या 723 में दर्जनों दबंगों ने कब्जा कर लिया है गांव के सुरेश सरोज कमलेश सरोज आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि रकसौली गांव के दर्जनों लोगों ने तालाब की भूमि पर कब्जा किया है जिसके चलते गांव में पानी का बहाव नहीं होता है और बरसात के पहले यदि तालाब की भूमि को दबंगों के कब्जे से खाली नहीं कराया गया तो बरसात के दिनों में पानी का बहाव रुक जाएगा और बरसात का पानी गांव में भर गया तो गांव के तमाम घरों में पानी घुस जाएगा जिससे गांव में दिक्कत हो जाएगी शिकायत कर्ताओं ने तालाब की भूमि को दबंगों के कब्जे से खाली कराने की मांग की है।

 

error: Content is protected !!