Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

एसडीएम ने गौशालाओं में पशुओं की सुरक्षा हेतु बैठक कर दिया निर्देश

 

खागा / फतेहपुर ::-/ तहसील परिसर के सभागार कक्ष में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने गौशाला के संबंध में एक आवश्यक बैठक ग्राम प्रधान सचिव व पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में आहुति किया। जिसमें कई बिंदुओं पर चाचा किया।
खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार बैठक में निर्देशित करते हुए बताया कि गोवंश को समय से और पर्याप्त मात्रा में भूसा और चारा मिलाकर खिलाया जाए। गौशालाओं से चारागाह की जमीन संबंध की गई है जिस में पर्याप्त मात्रा में हरे चारे बरसीन ,जई आदि का उत्पादन किया जाय। गौशाला में त्रिपाल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि गोवंश को ठंडक से बचाया जा सके। गौशाला में अलाव जलाया जाए। छोटे पशुओं को बांधने के लिए गौशाला में पर्याप्त बोरे भेजे गए हैं। उनका उपयोग किया जाए। गौशाला में पर्याप्त व्यवस्था ना करने के कारण अंजना भैरव गौशाला किस सचिव एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और वीडियो विजयपुर को गोवंश की सुरक्षा के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सहित ग्राम प्रधान, सचिव एवं पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!