फतेहपुर

ग्राम के विकास के लिए विकास खंड तेलियानी के सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों/सचिव की कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

फतेहपुर
ग्राम के विकास के लिए विकास खंड तेलियानी के सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों/सचिव की कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । उन्होंने। कार्यशाला में कहा कि ग्रामो के विकास के हेतु प्लान बनाकर स्टीमेट तैयार कर,टीम भावना के साथ कार्य करें। ग्रामो में बच्चों के शारिरिक और मानसिक विकास के लिए खेल का मैदान व विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी पैरामीटर पूरा करने के निर्देश दिए जिससे ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत समस्त विद्यालय मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त हो जाय । उन्होंने कहा कि ग्राम में जल भराव के लिए सोकपिट बनाने के लिए भूमि का चयन , वर्ष जल के संचयन के लिए जल जीवन मिशन के तहत कूपो का सौन्दरिकर्ण किये जायें जिससे ग्रामो में जल स्तर बना रहे । तेलियानी ब्लॉक में पांच खेल के मैदान चिन्हित हो चुके है शेष ग्रामो में सोख्ता गड्डा के लिए जमीन के चिन्हांकन के लिए लेखपाल के साथ बैठक कर भूमि का चिन्हांकन किया जाए । ग्राम के विकास के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम के सम्मानित व्यक्ति एवं युवाओं के साथ मिलाकर विकास करे। ग्राम प्रधान स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम की साफ सफाई और कूड़ा निस्तारण का भी प्रबंध समन्वय बनाकर कराये जिससे कि ग्राम में गंदगी न रहे के साथ प्रधान अपने ग्राम के पात्र व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त कराये । बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए शारीरिक विकास और शिक्षा से संबंधित क्रियाकलापों को कराये जिससे कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर बच्चे को शिक्षा मिल सके । ग्रामवासियों को शासन द्वारा चलाई जा रही जान कल्याणकारी योजनाओं व कोविड-19 महामारी से बचने के उपाय व टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाए । ग्राम प्रधान, सचिव व खंण्ड विकास अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर टीम भावना एवं इच्छाशक्ति से कार्य करे जिससे ग्राम का विकास हो सके । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नीधि बंसल ( IAS), ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पुष्पा देवी, नव निर्वाचित प्रधान, सचिव सहित संबंधितगण उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!