Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

अज्ञात चोरों ने सूने घर में जिंगला तोड़कर सोने चांदी व नगदी सामान किया पार

 

खागा / फतेहपुर ::-/ किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला गांव में सोमवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर के सामने की खिड़की का पल्ला तोड़कर घरेलू कीमती सामान पार कर दिया।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को देने के बावजूद अडतालीस घंटे बीतने के बाद भी घटनास्थल पर नही पहुंची। जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति आक्रोष ब्याप्त है।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना किशनपुर अन्तर्गत एकडला गांव निवासी गोवर्धन लाल सोनकर पुत्र स्व 0 रामनिहोरे सोनकर के घर में सोमवार की रात्रि दिनांक 2जनवरी2023 को अज्ञात चोरों ने घर के सामने जिगला का पल्ला तोड़कर घरेलू कीमती सामान उठा ले गए।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मकान स्वामियों को फोन से सूचित कर दिया।वही अभय प्रताप सोनकर ने बताया कि मेरे मामा गाजियाबाद में पी ए सी में तैनात है।पूरा परिवार वही रहता है।सूना घर देखकर अज्ञात चोर सोमवार की रात्रि को जिंगला तोड़कर घर के अन्दर रखा सामान उठा ले गए। और इन्होंने बताया कि घर के अन्दर पचास हजार रुपए नगद,बीस ग्राम सोने की जंजीर, दस ग्राम सोने की जंजीर,पांच सौ ग्राम चांदी के छागल, पंद्रह साड़ियां, एलबम शादी का व दस्तावेज फाइल आदि सामान घर पर रखा हुआ था।जब मामा द्वारा सूचना मिलने पर घर पहुंच कर देखा तभी पुलिस को फोन से सूचित किया गया तो पुलिस ने बताया कि घर की चाभी लेकर आओ तभी देखते हैं।तथा इन्होंने बताया कि जब चाभी लाकर पुलिस को सूचित किया तो पुलिस फोन नही उठा रही है। और अड़तालिस घंटे होने के बावजूद घटनास्थल का जायजा नहीं लिया।तथा अब फोन भी नही उठा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!