रिपोर्ट मोहित शर्मा…… गौशाला का मुआयना करते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार
समथर झांसी ंंं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार द्वारा नगर के विभिन्न भागों में साफ सफाई की व्यवस्था मैं नालियों की सफाई ,बड़े नालों की सफाई ,सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों, एम आर एस सेंटर ,आदि का सघन निरीक्षण कर जांच की। नगर में नई के वार्ड नंबर 5 , मुहल्ला कटरा के बार्ड नंबर 9 , नई बस्ती के मुहल्ला हरीपुरी के बार्ड नंबर 25 ,में सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं पाये जाने पर एवं नालों के आसपास एवं किनारों पर उगी झाड़ झंकार को देखते हुए उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई नायकों एवं कर्मचारियों को आदेश दिया उक्त झाड़ झकड़ एवं सफाई व्यवस्था को एक सप्ताह के अंदर चुस्त-दुरुस्त कर दें वर्ना लापरवाह कर्मचारियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उसके बाद वह कांशीराम कॉलोनी में स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने पशुधन के रखरखाव की भूसा प्रबंधन, जल प्रबंधन ,आदि की व्यवस्थाएं देखी और संतोष जाहिर किया । उक्त अवसर पर नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक रामकुमार पलिया, लिपिक सेवाराम तिवारी ,अनिल कुमार, सोनू वर्मा ,सफाई नायक धर्मेंद्र कुमार ,द्वारका प्रसाद ,आदि उपस्थित रहे।