प्रबंधक डॉ. मुस्ताक के नेतृत्व में 255 स्मार्ट फोन हुए वितरित
कड़ा / कौशाम्बी ::- एचएम अली मियां नदवी डिग्री कोलेज़ चूहापीरन में गुरुवार को स्कूल के 255 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बाटे गए विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि सरकार द्वारा छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा में मदद के मद्देनजर मोबाइल दिया गया विद्यालय के प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन से ऑनलाइन शिक्षा के लाभ के बारे में बताया कार्यक्रम के अंत में सभी को अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई विद्यालय परिसर में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि ब्रम्ह प्रकास त्रिपाठी के हाथों दिये गए मोबाईल पाकर बीए फाइनल इयर के छात्रों के चेहरे खिल उठे हैं इस मौके पर कॉलेज के संचालक मोहम्मद आसिफ भाजपा नेता कमलेश निषाद, शिक्षक राजेंद्र मौर्य समेत विद्यालय का स्टाफ एवं छात्र मौजूद रहे-
Crime24hours/पूनम द्विवेदी ✍????संवाददाता कौशाम्बी