भरवारी कस्बे के गौशाला वासियो में मचा हाहाकार लोगो मे आक्रोश
भरवारी कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी के मेहता रोड के गौशाला वासियो को महीनों से पानी नही मिल पा रहा है जिसकी वजह विधुत की बार बार ट्रिपिंग होना बताया जा रहा है आपको बता दे कस्बा भरवारी के गौशाला में बिजली की लुका छिपी के चलते महीनों से गौशाला वासियो को पानी नही मिलने से वहाँ के लोगो में हाहाकार मचा हुआ है इतना ही नही जब बिजली आती है तब पानी नही आता जब पानी आता है तब बिजली नही रहती उसकी मुख्य वजह लोगो ने बताया कि बिजली की बार बार ट्रिपिंग के चलते लोगो तक पानी नही पहुच पा रहा है जिसकी वजह से लोगो मे जबर्ददत आक्रोश ब्याप्त है
गौशाला वासी विनीत ने बताया कि एक कहावत कहि गईं है कि चिराग तले अंधेरा मतलब गौशाला के ठीक सामने विधुत स्टेशन है उसके बाद भी विभाग समस्या को नज़र अंदाज़ कर धृतराष्ट्र बना हुआ है अपने सामने की ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने की बजाय कस्बा में घूम घूम कर लाइट काटकर ग्राहकों से धन दोहन करना विभाग के लोगो का एक मात्र फार्मूला है जिसके चलते गौशाला वासियो के सामने नित्य क्रिया तक के लिए पानी की व्यवस्था नही हो पा रही है और विधुत विभाग फर्जी तरीके से वसूली में मस्त है कस्बा भरवारी के भी कुछ दुकानदारों ने बताया कि हम लोग अपनी अपनी दुकानों में चले जाते है उसके बाद विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपने दलाल कर्मचारियों की मदद से उन घरों को निशाना बनाते है जिनका बिल व बिल का भुगतान सब कुछ जमा होता है सिर्फ नही होता है तो उनके घरों में कोई भी पुरुष घर का दरवाजा खुलवाने की जिद्द पर जबाब में हम लोग के घरों में कोई पुरुष नही है कागज देखने है दरवाजा न खोलने की सजा उनकी पोल से लाइट काट दी जाती है फिर कटवाने जोड़वाने का खेल शुरू यह खेल दलालों के द्वारा रुपयो तक खेल होता है कस्बा में लाइट क्यो ट्रिपिंग हो रही है जिससे आम जनता परेशान हो रही है उसको कैसे दूर किया जाय उसपर विभाग के जिम्मेदारों के कानों में जू नही रेंगती है जिसका खामियाजा प्रत्यक्ष गौशाला वासियो की समस्या सबके सामने है l